भारी बारिश से शेरला ताल ओवरफ्लो
मोरनी, 2 सितंबर (निस)
मोरनी में लगातार बािरश के बाद पानी से भरा शेरला ताल।
क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण गांव शेरला स्थित शेरलाताल ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते साथ लगती मोरनी-नीमवाला मुख्य सड़क और इसके साथ बने जनस्वास्थ्य विभाग के वॉटर सप्लाई चैंबर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। शेरला ताल में पानी ओवरफ्लो होने से साथ लगती सड़क में नमी पैदा हो गई है और वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क धंसना शुरू हो गई है।
अगर ताल का पानी रिसता रहा तो सड़क धंस सकती है। इसके अलावा ताल की विपरीत दिशा और पानी जाने वाली दिशा में जनस्वास्थ्य विभाग के चैंबर को भी ताल के कारण खतरा पैदा हो गया है। अगर पानी का बहाव अधिक हुआ तो चैंबर ढह सकता है। बता दें कि कुछ वर्ष पहले शेरला ताल को गहरा करने के लिए मिट्टी निकालने का कार्य किया गया था और मिट्टी निकालकर सड़क किनारे लगा दी गई थी।
पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी बहनी शुरू हो गई है, जो कभी भी जनस्वास्थ्य विभाग के चैंबर पर गिरकर यहां से होने वाली पानी की सप्लाई को बाधित कर सकती है। आलम यह है कि बारिश शुरू होते ही चैंबर में तैनात जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस भय से बाहर निकल जाते हैं कि कही पानी चैंबर में घुसकर उनके साथ इसे बहा न दे।